मथुरा। वैश्विक महामारी के रूप में फैल रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद वृंदावन में पूलिस ने एनाउंस कर लोगों को इसकी जानकारी दी। श्री बांके बिहारी चौकी प्रभारी विपिन गौतम, एसआई सुरेंद्र कुमार, एस आई अमित कुमार ,एवं आरक्षक राकेश कुमार समस्त पूरे स्टाफ ने स्थानीय लोगों को लॉकडाउन की जानकारी दी। उन्होंने श्री बांके बिहारी कॉलोनी, लोई बाजार, दुसायत मौहल्ला, हरी निकुंज चौराहा, विद्यापीठ चौराहा, गौतम पाड़ा, मनिपाडा क्षेत्र में स्थानीय जनता को लॉकडाउन की जानकारी दी एवं इस दौरान घरों में ही रहने की अपील की।
चौकी प्रभारी विपिन गौतम ने एनाउंस करते हुए कहा की पूरे मथुरा में धारा 144 लागू हो गई है। सभी लोग अपने घरों में रहे, आवश्यक होने पर ही घरों से निकले। उन्होंने कहा की अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकले प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा की यदि आप सुरक्षित है तो आपका मोहल्ला सुरक्षित है। सभी मोहल्ले सुरक्षित है तो वृन्दावन सुरक्षित है। वृन्दावन सुरक्षित होने का अर्थ है पूरा मथुरा और पूरा देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा की इसलिए आप सभी से अनुरोध है की सभी लोग घरों में ही रहे। बेहद आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। उन्होंने कहा की कोरोना को हराना है तो घरो में रहना है।