मथुरा। सघन पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन रविवार की सुबह 10 बजे नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेन्द्र नगर के बूथ पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शेर सिंह ने फीता काट्कर और उपस्थित बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाकर किया।
इस अभियान के अंतर्गत जिले में रविवार को 1293 बूथों एवं 811 घर-घर भ्रमण टीमों द्वारा जनपद में 0 से 5 वर्ष के कुल 4,73,791 बच्चे आच्छादित किये जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जन समुदाय से अपील की कि अपने सभी 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथ पर ले जाकर पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाएं। उनके साथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. मनोज वशिष्ठ, यूनिसेफ से मानवेन्द्र सिंह, यूएनडीपी से कुसुम आदि उपस्थित थे।