सभी असंगठित कर्मकारों हेतु प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू
मथुरा। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से किया। प्रदेश स्तर पर इस योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से किया।
कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिकों को एलईडी द्वारा लाइव प्रसारण दिखाया गया, जिससे कि वे प्रधानमंत्री द्वारा योजना के शुभारम्भ करने पर उसका सीधा प्रसारण देख सकें।
इस अवसर पर उपस्थित विधायक बल्देव पूरनप्रकाश ने कहा कि मजदूरों को पेंशन बुढापे का सहारा होगी। हमारी सरकार सबके लिए सामाजिक सुरक्षा के विजन के साथ कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना उसी दिशा में एक बहुत बड़ा कदम हैं। इस अवसर पर पात्र लाभार्थियों को योजना संबंधी कार्ड प्रदान किये गये।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र के ऐसे श्रमिक पात्र होंगे जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष होगी। उम्र के अनुसार 40 से 200 रूपये तक प्रति माह श्रमिक को जमा करने होंगे तथा इतनी ही धनराशि केन्द्र सरकार श्रमिक के खाते में जमा करेगी। श्रमिक किसी भी जन सुविधा केन्द्र पर जाकर अपना नामांकन करा सकते हैं। नामांकन किये जाने हेतु श्रमिक के पास मोबाइन नम्बर, बचत बैंक खाता/जन-धन खाता और आधार कार्ड होना अनिवार्य है। कोई भी कर्मकार/श्रमिक जो कि 15 हजार से कम मानेदय प्राप्त करता हो वह इस योजना के लिए पात्र माना जायेगा। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर उन्हें प्रतिमाह 03 हजार रूपये पेंशन के रूप में दी जायेगी।
कार्यक्रम के प्रसारण से पूर्व जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने योजना के के संबंध में विस्तृत रूप से श्रमिकों को जानकारी दी। कार्यक्रम में विधायक गोवर्धन ठाकुर कारिन्दा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रामनेवास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 शेर सिंह, सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह, डीपीओ रेखारानी, सहायक श्रमायुक्त (पीएफ), श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण, स्वास्थ्य, बाल विकास, मनरेगा सहित अन्य संबंधित विभागों के कर्मकार उपस्थित रहे।