परिजनों के सुपुर्द किया बिछड़ी मासूम को

Update: 2019-03-05 16:01 GMT

मथुरा। राजस्थान के डीग कस्बे से मथुरा आयी 4 वर्षीय मासूम अपने परिजनों से बिछड़ गयी। 4 साल की राशि थाना जमुनापार क्षेत्र में परिजनों को रोते बिलखते तलाश कर रही थी, तभी मासूम पर पुलिस की नजर पड़ी तो उससे जानकारी करने की कोशिश की। लेकिन कम उम्र की राशि अपना नाम और कस्वे के अलावा ज्यादा कुछ नहीं बता सकी। इसके बाद पुलिस ने हार न मानते हुए उसे परिजनों को तलाशने करने का प्रयास किया। जिसमें उसे जल्द ही सफलता भी मिल गयी। अब राशि के परिजन अपनी बेटी को पाकर फुले नहीं समा रहे हैं उन्होंने मथुरा पुलिस को थेँक्स कहा। 

Similar News