20 मार्च को निकलेगा चतुर्वेद समाज का होली डोला

Update: 2019-03-05 15:42 GMT

मुख्य संरक्षक महेश पाठक ने पदाधिकारियों एवं युवाओं को सौंपी जिम्मेदारियां

मथुरा। श्री माथुर चतुर्वेद परिषद का होली डोला 20 मार्च को निकाला जाएगा। परिषद की एक बैठक में मुख्य अतिथि परिषद के मुख्य संरक्षक व अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने कहा कि होली मेले को भव्य बनाने हेतु पदाधिकारियों एवं युवा उत्साही युवकों को बुलाया गया। जो मेले में अपनी सहभागिता रखते हैं। उनको जिम्मेदारी देते हुए मेले को भव्य बनाने के लिए टीमों का गठन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम एक निगरानी समिति का गठन किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष अरविन्द चतुर्वेदी भूरा व कमल चतुर्वेदी मोला निरीक्षक को रखा गया।

मेले में जो बन्धू सहभागिता करना चाहते हैं या अपनी झांकी या अन्य कोई टैऊक्टर मण्डली के साथ निकलना चाहते हैं, वह परिषद के मंत्रीगण सर्वश्री संजीव चतुर्वेदी एडवोकेट, अमित पाठक, राजकुमार कप्पू, अनिल चतुर्वेदी पमपम व युवा समिति संयोजक आशीष चतुर्वेदी को 15 मार्च तक अपने आवेदन प्रस्तुत करें। तदोपरान्त उनके प्रार्थनापत्र की जांच कर उनको मेले में नं. दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की अभद्रता न हो और जो दर्शकगण अपने घरों से भी मेला देख रहे हैं वह किसी प्रकार की ऐसी वस्तु का प्रयोग न करे जैसे कि ठंडा पानी, गुब्बारे या कोई भारी वस्तु जो किसी के ऊपर आ जाये तो उसे परेशानी हो, संरक्षक गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने कहा कि यह मेला परम्पराओं का मेला है और समाज की अपनी एक अलग पहचान है। गिरधारीलाल पाठक ने कहा कि इस मेले को इस पारम्परिक रूप से चतुर्वेद समाज की पहचान बनाना चाहते हैं।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिषद के उपाध्यक्ष राकेश तिवारी एडवोकेट ने कहा कि इस मेले को भव्यता प्रदान करने में जो व्यक्ति हमारा किसी भी रूप में सहयोग करना चाहता है, उसका हम तहेदिल से स्वागत करते हैं।

इस अवसर पर मुकुन्द लाल बैंक वाले, मुकेश स्वामी, घनश्याम घनश्री, कमल चतुर्वेदी मोला, अनुज पाठक, आशीष चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी युवा समिति संयोजक, राजकुमार कप्पू, लव, गगन, चिराग, इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सभा का संचालन मंत्री संजीव चतुर्वेदी एडवोकेट ने किया।  

Similar News