SwadeshSwadesh

जीएलए शिक्षा संकाय के प्रशिक्षुओं ने दिया बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का संदेश

Update: 2019-03-03 18:07 GMT

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय (बीएड) के प्रशिक्षुओं द्वारा सामाजिक सहभागिता के क्रम में ग्राम जैंत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश रैली निकालकर और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से दिया।

सामाजिक जागरूकता व सजगता के विस्तार में विवि एवं संकाय द्वारा निरन्तर कार्य किये जाते हैं। संकाय के बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापिकाओं व छात्र अध्यापकों द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समाज में व्याप्त लिंग भेद पर कड़ा प्रहार किया गया और बेटियों के प्रति भेदभाव को दूर करने के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने पर बल दिया। शिक्षा संकाय की प्राचार्या प्रो. कविता वर्मा ने विद्यार्थियों को शिक्षा के सामाजिक व मानवीय पक्षों से अवगत कराया जो शिक्षा के मूल में निहित है। प्रो. वर्मा ने बताया कि भारत की संस्कृति सनातनी संस्कृति है। ज्ञान की गंगा युगों-युगों से बह रही है, लेकिन वर्तमान में जो स्थिति दिखाई देती है। वह हमारे गौरव, शिक्षा व संस्कारों से बिल्कुल भी मेल नहीं खाती। प्रो. वर्मा ने नुक्कड़ नाटक व जागरूकता के प्रति छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए सुबह बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संकाय के शिक्षक एवं शिक्षिका प्रीती वर्मा, डॉ. दयाल संधु, संगीता गुप्ता एवं राजेश कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।  

Similar News