केडी हास्पीटल में घुटनों का टेड़ापन ठीक कर मेवाराम को चलाया

Update: 2019-03-02 16:52 GMT

मथुरा। केडी मेडिकल, हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर के आर्थो विभाग के डॉ. प्रतीक अग्रवाल ने प्राथमिक जटिल घुटना प्रत्यारोपण करने में सफलता हासिल की है। ऑपरेशन के दौरान 75 वर्षीय मेवाराम के बाहर की ओर से 40 डिग्री तक टेड़े हुए पैरों को सीधे कर दिये गये हैं। इससे कई महीनों से बिस्तर पर पड़े रहने को विवश मेवाराम अब चलने फिरने में सक्षम हो गये हैं। मरीज मेवाराम राहत मिलने के बाद केडी हॉस्पीटल को धन्यवाद देते नहीं थक रहे। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत इलाज पूरा होने पर मेवाराम ने कहा कि ब्रजवासियों को भारत सरकार की योजना में इलाज के लिए केडी हास्पीटल में आना चाहिए। उन्हें मेरी तरह से राहत मिलेगी।

केडी हास्पीटल की हड्डी रोग विभाग की ओपीडी में बीते दिनों डॉ. प्रतीक अग्रवाल से फरह निवासी परिजनों के साथ मेवाराम आकर मिले। उन्होंने बताया कि पिछले बीस सालों से धीरे-धीरे पैरों में टेड़ापन आ रहा है। उनके पैर बाहर की ओर टेड़े हो रहे हैं। डॉ. प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि मरीज मेवा राम के दोनों पैरों के घुटने अधिक उम्र के चलते घिस गये थे। इसके चलते मरीज खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। अब ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए है।

उन्होंने बताया कि टेड़े घुटनों को सीधा करने के लिए वैज और रोड दोनों एक साथ डाल कर चलने फिरने लायक बनाया गया है। अब मरीज चलने फिरने में सक्षम हो गया है। डॉ. प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि उनके साथ टीम में डॉ. प्रफुल्ल हिरोडे, डॉ. हर्षित जैन, डॉ. यशस्वी बंसल, एनथिएटिस्ट डॉ. निजावन, डॉ. नवीन के साथ-साथ ओटी पवन, शाहरुख, सोहित आदि मौजूद रहे।

आयुष्मान योजना में सूचीबद्व रोगों का इलाज कराएं ब्रजवासी: डॉ. रामकिशोर अग्रवाल

आरके एजुकेशन हब के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल और एमडी मनोज अग्रवाल ने बताया कि केडी हास्पीटल का हड्डी रोग विभाग ब्रजवासियों की बेहतरीन तरीके से सेवा सेवा करने में जुटा हुआ है। हर चिकित्सक मरीजों की मनोयोग से सेवा कर रहे हैं। ऐसे में ब्रजवासियों को चाहिए कि वे केडी हॉस्पीटल में प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना में लाभ उठाते हुए सूचीबद्व रोगों का इलाज कराएं। उनको इलाज के लिए दिल्ली और आगरा जाने की जरुरत नहीं है।  

Similar News