युवा भाजपाईयों ने बाइक रैली निकालकर किया लोकसभा चुनाव 2019 का शंखनाद
मथुरा। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 का भाजपा ने शनिवार को देशभर के साथ-साथ मथुरा में भी विजय संकल्प कमल संदेश बाइक रैली के जरिए शंखनाद कर दिया। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जहां शनिवार को देशभर में युवाओं ने जोश के साथ बाइक रैली निकाली तो वही मथुरा में भी इसका शुभारंभ भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम महाजन ने भाजपा का झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली में हजारों की भीड़ के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए युवा भाजपाई हर तरफ '2019 का प्लान-पीएम मोदी अगेन' गूंजा। पार्टी वर्करों का दावा है कि मोदी योगी सरकार ने विकास किया-विकास करेंगे और वादा किया कि देश को नई ऊंचाइयों पर यही जोड़ी ले जाएगी। बीजेपी के कई दिग्गजों ने बाइक पर सवार होकर पार्टी के पक्ष में लोगों से खड़ा होने का आह्वान किया।
मसानी स्थित रामलीला मैदान से शुरू होने वाली बाइक रैली के शुभारंभ से पूर्व मैदान प्रांगण में एक सभा का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रदेशीय पदाधिकारियों ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया तो वहीं विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम महाजन एवं युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी ने इस बार यूपी से 73 की बजाय भाजपा के खाते में 74 प्लस सीट लाने का दावा किया।
इस दौरान मंच पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सौरभ चौधरी, प्रदेश महामंत्री कमलेश मिश्रा, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम, प्रदेश मंत्री प्रमोद विश्वकर्मा, पंडित केके गौतम, विवेक चौधरी, कार्यकारिणी समिति सदस्य अदिति चतुर्वेदी, पवन हिंडोल चौधरी, अंकित सागवान, अमित चौधरी, राहुल रस्तोगी, अभिषेक दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष नगेंद्र सिकरवार, युवा मोर्चा के मथुरा प्रभारी संजय शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक आदि मौजूद रहे।
बाइक रैली शहर के विविन प्रमुख मार्गो से होती हुई गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी बाबा स्कूल पहुंची जहां रैली का विधिवत समापन हुआ। मातृशक्ति, युवा सभी की भी सहभागिता दिखी। हर तरफ बीजेपी के झंडे लगी बाइक और गले में भगवा पटका डाले बीजेपी वर्कर चल रहे थे। जहां जहां से रैली गुजरी वहां वंदे मातरम भारत माता की जय आदि के नारे गूंजे।
रैली में ठाकुर प्रवीण पाल, मनोज ठाकुर, आशीष वशिष्ठ, कुलदीप पाठक, कुंज बिहारी चतुर्वेदी, जिला मीडिया प्रमुख आदित्य आहूजा, धीरज शर्मा, प्रिंस गौड़, अमित छोंकर, पुष्पेंद्र सिकरवार, ठाकुर पप्पन, कपिल चौधरी, दिलीप गौतम, हेमंत कौशिक, पीयूष शर्मा, नरेंद्र शर्मा, रोहित प्रताप, आशीष वशिष्ठ, मृदुल अग्रवाल, जयंत पाल, राजू चौधरी सहित सभी जिला कार्यकारिणी सदस्य, सभी मंडलों केे अध्यक्ष एवं भारी संख्याा में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
होलीगेट मंडल से पहुँची बाइक रैली
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर कमल संदेश बाइक रैली का आयोजन रामलीला ग्राउंड से महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पाराशर व होलीगेट मंडल अध्यक्ष हेमंत अग्रवाल व विभिन्न मंडलो के अध्यक्षों के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिन्दावाद नरेंद्र मोदी जिन्दावाद के नारे लगाते हुए बाइक रैली निकाली। होलीगेट मंडल मीडिया प्रभारी मोहित अग्रवाल ने बताया कि महाबाइक रैली का होली गेट मंडल के द्वारा भरतपुर गेट व होलीगेट पर भव्य स्वागत किया गया।
रैली में रवि माहेश्वरी, योगेश आवा, राजेन्द्र पटेल, राजेश सिंह पिंटू, नीरज शर्मा नट्टू, मोहित अग्रवाल, अभिनव सक्सेना, प्रताप महावर, लोकेन्द्र तोमर, सचिन अग्रवाल, मनीष चतुर्वेदी, नरेश शर्मा, संजय हरियाणा, बाँकेबिहारी उपाध्याय, विवेक शर्मा, विजय शर्मा, सुरेन्द्र चतुर्वेदी, रामजीलाल महावर, लक्ष्मनपाल, ऋचा चतुर्वेदी, रामदास चतुर्वेदी, दीपेन्द्र चतुर्वेदी, नानक चन्द महावर, राजकुमार महावर, नितिन चतुर्वेदी, देवकी नंदन, वेद प्रकाश महावर, मनोज सोनी, नीरज सोनी, उपकार गुप्ता, बृज नारायण पाठक आदि उपस्तिथ थे।