सर्जिकल स्ट्राइक-दो: ब्रज में होली के मौसम में दीवाली जैसा जश्न

Update: 2019-02-26 18:00 GMT

बैंड बाजों के साथ जश्न, मिष्ठान वितरण, वायुसेना की अदम्य साहस की होती रही चर्चा 

मथुरा। भारतीय वायुसेना ने पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। इस खबर के बाद देशभर के साथ श्रीराधा कृष्ण की लीला स्थली ब्रजभूमि में जश्न का मौहाल है, वहीं उन परिवारों को भी सुकून मिला है, जिनके वीर सपूत पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे। एयर स्ट्राइक के बाद लोग पटाखे छोडक़र भारतीय सेना को सैल्यूट करते दिखाई दिए। जिला मुख्यालय हो या गांव कस्बों में सभी जगह भारतीय वायुसेना के द्वारा पाकिस्तान स्थित पीओके के आतंकी कैम्पों पर किए गए हमले की चर्चा होती रही। जगह-जगह लोगों ने मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी की।


मंगलवार को जिला मुख्यालय पर स्थित कलक्ट्रेट, राजीव भवन, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण, जिला पंचायत, सिंचाई विभाग, पीडब्लूडी सहित तहसील व ब्लाक कार्यालयों में भारतीय वायु सेना की कार्यवाही के बारे अधिकारी व कर्मचारी चर्चा करते दिखाई दिए।

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद जो गम और गुस्सा था, वो आज गर्व में बदल गया है। सोमवार की देर रात मिराज-2000 लड़ाकू विमान गरजे तो लोगों की नींद टूट गई। मंगलवार सुबह जब टीवी खोला तो आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा हवाई हमले की खबर से लोगों का दिल खुश हो गया। माना जा रहा है कि इस एयर स्ट्राइक को अंजाम देने के लिए वायुसेना के विमानों ने ग्वालियर एयरबेस और बरेली एयरबेस से उड़ान भरी थी। वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद होली के मौसम में दिवाली का माहौल है। लोग तिरंगा लेकर सडक़ों पर जश्न मना रहे हैं।

आतंकियों पर हुई बड़ी कार्यवाही को लेकर मथुरा में युवाओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। कोसीकलां, छाता, गोवर्धन, वृंदावन, फरह, राया, बरसाना, नंदगांव, चौमुहां, बल्देव, मांट, नौहझील समेत अन्य जगहों पर भी जश्न का माहौल है। मथुरा वृंदावन नगर निगम में कर्मचारियों ने मिठाई बांटी गई और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। निगम के कर्मचारी नागेश चतुर्वेदी, विनोद शर्मा लाले, योगेश सक्सैना, विशाल, अतर सिंह, अभिनव शुक्ला, मुकेश सैनी, विकास गर्ग आदि ने पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब देने पर जश्न मनाते हुए मिष्ठान वितरित किया।

वार्ड 32 के निवासियों ने व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश शासन के अध्यक्ष रविकांत गर्ग पूर्व मंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के अंदर बमबारी करने एवं पाकिस्तान की सेना को सबक सिखाने की खुशी में मिठाई बांटी गई।

निर्दलीय पार्षद राजवीर सिंह चौधरी, शिक्षक संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, अनुज अग्रवाल, राजीव मित्तल, अनिल बंसल जावरा वाले सहित सैंकड़ों नागरिकों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, खून का बदला खून, अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है के नारों के साथ भारत सरकार का आभार व्यक्त किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पाकिस्तान को सबक सिखाने की भारत सरकार की नीति की जमकर सराहना की।

वहीं भाजपाईयों ने महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पाराशर के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर होलीगेट चौराहे पर वायु सेना की सर्जिकल स्ट्राइक 2 की सफलता पर बैंड बाजों के जश्न मनाते हुए मिष्ठान का वितरण किया। इस दौरान भाजपाई पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि देश मोदी के हाथ में ही सुरक्षित हैं। पुलवामा के आतंकवादी हमला का बदला सेना ने ले लिया है।

प्रदर्शन में पूर्व पालिकाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार अग्रवाल, हिन्दूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, रमेश चंद्र आर्य, मदन मोहन श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी दुर्गेश शर्मा, पन्नालाल गौतम, पार्षद राजेश सिंह पिंटू, संजय गोविल, राजेन्द्र पटेल, चिंता हरण चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी होलीगेट मंडल अध्यक्ष हेमंत अग्रवाल के नेतृत्व में होली गेट पर सेना के पराक्रम का जश्न मनाया गया। आतिशबाजी कर मिठाइयाँ खिलाकर कार्यकताओं ने एक दूसरे का मुँह मीठा कराया। इस दौरान राजू यादव, राजेन्द्र पटेल, नीरज शर्मा नट्टू, मोहित अग्रवाल, दुर्गेश शर्मा, कृष्णमणि सुवेदार, विजय शर्मा, लोकेश तायल, सत्यप्रकाश पचौरी, पुनीत शास्त्री, चरत लाल अग्रवाल, विष्णु दास अग्रवाल,रामदास चतुर्वेदी, सचिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

सिविल डिफेंस को दिये सतर्क और सजग रहने के निर्देश

भारत सरकार के निर्देश के बाद वायु सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में जाकर आतंकवादियों के अड्डे पर की गई गोलाबारी के बाद तनावपूर्ण हालात को देखते हुए मथुरा की नागरिक सुरक्षा इकाई सतर्क हो गई है।

मंगलवार को मुख्य वार्डन राजीव अग्रवाल बृजवासी, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा रविंद्र प्रताप, सहायक उप नियंत्रक जितेंद्र देव सिंह, सीनियर स्टाफ ऑफीसर दीपक चतुर्वेदी बैंकर, उप मुख्य वार्डन कल्याण दास अग्रवाल, डिविजनल वार्डन चंद्रशेखर अग्रवाल, डिप्टी डिवीजनल वार्डन राजेश कुमार मित्तल, घटना नियंत्रण अधिकारी सचिन अग्रवाल बर्तन वाले, मुकेश कुमार मास्टर ट्रेनर, भारत भूषण तिवारी, पोस्ट वार्डन रति रंजन सिंह एडवोकेट, अशोक यादव, रविंद्र बंसल, गणेशपाल द्वारा आपात बैठक आयोजित कर सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों को किसी भी हालात से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। 

Similar News