गोवर्धन के बाबूलाल महाविद्यालय की छात्रा ने चीफ प्रॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, रिपोर्ट दर्ज
मथुरा। ये सनसनीखेज मामला गोवर्धन क्षेत्र के डिग्री कॉलेज बाबूलाल महाविद्यालय का है। यहां पढ़ रही बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर भारत उपाध्याय पर छेड़छाड़ करने, अश्लील हरकत करने तथा पेपर में पास करने के नाम पर जबर्दस्ती करने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छात्रा ने बताया कि ये घटना 23 जनवरी की है। चीफ प्रॉक्टर ने अपने गार्ड विष्णु पहलवान से उसे अपने कमरे में बुलवाया और दरवाजा बंद कर अश्लील हरकतें करने लगा। उसने पेपर में पास होने के लिए शारीरिक सबंध बनाने की बात भी कही। साथ ही ये भी कहा कि और भी लड़कियां उसके साथ शारीरिक सबंध बनाती है।
छात्रा का कहना है कि वो बड़ी मुश्किल से वहां से अपनी इज्जत को बचाकर भागी। इसके बाद उसने थाने में लिखित में शिकायत की लेकिन कई दिनों चक्कर लगाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने चीफ प्रॉक्टर भारत उपाध्याय के खिलाफ एससीएसटी एक्ट, बलात्कार सहित कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर इस मामले में चीफ प्रॉक्टर भारत उपाध्याय ने कहा कि उन पर जो भी आरोप लगाए गए है वो सभी आरोप झूठे है उन्हें फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है। पुलिस की जांच में सारी बात साफ हो जाएगी।