नवागत एसपी सिटी राजेश सिंह ने संभाला चार्ज

Update: 2019-02-19 16:41 GMT

मथुरा। फिरोजाबाद से स्थानांतरिता होकर आए नवागत एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार सुबह यहां पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता ही उनकी प्राथमिकता है। गौ तस्करों व महिला उत्पीडऩ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

1991 बैच के पीपीएस अधिकारी राजेश कुमार सिंह 20 माह से फिरोजाबाद में तैनात थे। शासन द्वारा स्थानांतरण के बाद उन्होंने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकता ही उनकी प्राथमिकता है। अपराधियों व अपराध पर अंकुश लगेगा। अपराधियों की जगह जेल में होगी। अवैध काम जुआ, सट्टा, नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

थानों पर पीडि़तों को न्याय मिले और उनकी सुनवाई हो यह तय किया जाएगा। गौ तस्करों व महिला उत्पीडऩ के मामले में तुरंत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि 1991 में उनकी पहली पोस्टिंग सीओ के रूप में लखीमपुर खीरी में हुई। प्रमोशन के बाद एएसपी के रूप में वह मुज्जफरनगर, आगरा, एसटीएफ नोयडा में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अब वे फिरोजाबाद से यहां आए हैं।

उन्होंने कहा कि यदि किसी पीडि़त की थानों में नहीं सुनी जाती तो वह उनसे सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि एसएसपी द्वारा एसपी ट्रेफिक के साथ मिलकर शहर की ट्रेफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने कार्य भी उनको सौंपा गया है।

Similar News