SwadeshSwadesh

रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

Update: 2019-02-13 17:45 GMT

मथुरा। रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान के विभिन्न विषयों के साथ-साथ भाषा एवं हस्त कौशल से संबंधित मॉडल भी प्रस्तुत किए गए।

प्रदर्शनी का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन वीरेन्द्र गोयल, प्रबंध निदेशक अभिषेक गोयल व हिमांशू गोयल के साथ फीता काटकर तथा माँ सरस्वती के समक्ष उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रदर्शनी में किशोरवय के छात्र-छात्राओं के बनाए गए मॉडलों में अर्थ लेयर्स, फोटो सिंथैसिस, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, अर्थक्वेक एंड अर्थ लेयर्स, इलैक्ट्रिक रीचिंग टू होम्स, वॉटर डिस्पेंसर, एयर कूलर, कॉजेज ऑफ डे एंड नाइट, सॉइल इरोजन, स्ट्रीट लाइट्स, विन्डमिल्स एंड लाइट हाउस के विज्ञान संबंधी मॉडलों के साथ ही हस्तकौशल संबंधी बेस्ट ऑफ वेस्ट, आर्युविज्ञान सम्बंधी आसन/सूर्य नमस्कार, स्वशन तंत्र, पाचन तंत्र आदि से संबंधित मॉडल भी प्रस्तुत किए गए। इन छात्र-छात्राओं के सैकड़ों मॉडलों को देखने आए हजारों दर्शकों द्वारा बार-बार वाह-वाही की जा रही थी।

इस संदर्भ में विद्यालय की निदेशिका श्रीमती लता गोयल ने जहाँ इसका श्रेय सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया वहीं निदेशिका श्रीमती पूजा गोयल ने कहा कि ये मॉडल विद्यार्थियों की सोच को वैज्ञानिक बनाने के लिए किए गए प्रयास हैं। निदेशिका श्रीमती रोहिणी गोयल ने कहा कि आज जो बच्चे मॉडल बना रहे हैं, आने वाले कल में ऑरिजनल प्रोजेक्ट पर काम करेंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आरके शर्मा, शैक्षणिक निदेशिका श्रीमती पुष्पलता गुप्ता, उप-प्रधानाचार्य प्रभात सिंह, डॉ. सुप्रिया शर्मा, हरीश शर्मा के अतिरिक्त विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थे। 

Similar News