केडी डेंटल कालेज में राष्ट्रीय स्तर की स्टूडेंट कन्वेंशन में जुटे 550 डेलीगेट्स

Update: 2019-02-09 17:46 GMT

मथुरा। केडी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में शनिवार को नेशनल बीडीएस स्टूडेंटस कन्वेंशन इन ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय स्तर की इस स्टूडेंट कन्वेंशन में देश के दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब से 550 से अधिक विभिन्न संस्थानों के डेलीगेट्स ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि और ईसी मेंबर आफ डेंटल काउंसिल आफ इंडिया डॉ. एसके कटारिया ने डेलीगेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि डेंटल काउंसिल आफ इंडिया केवल बीडीएस और एमडीएस कोर्सों को मान्यता प्रदान करती है।

केडी डेंटल कालेज एंड हॉस्पीटल में मुख्य अतिथि के संबोधन से पूर्व माँ सरस्वती के समक्ष आरके एजूकेशन हब के चेयरमैन और विशिष्ट मुख्य अतिथि डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, ग्रुप एमडी मनोज अग्रवाल, मुख्य अतिथि डॉ. एसके कटारिया, अति विशिष्ट अतिथि डॉ. विशाल डेंग, केडी डेंटल कालेज के डीन डॉ. मनेश लाहोरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कन्वेंशन से पूर्व माँ सरस्वती की वंदना, मुख्य अतिथियों के स्वागत कार्यक्रम और इवेंट मैग्जीन का विमोचन कार्यक्रम हुआ।

दूसरे सत्र में साइंसटिफिक सेशन, की नोट्स लेक्चर, क्विज प्रोग्राम और पैनल डिस्कशन का आयोजन भी किया गया। स्वागत के बाद आरके एजूकेशन हब के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल और एमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि एक सकारात्मक विचार नकारात्मक विचार से लाख गुणा अच्छा होता है। रचनात्मक और सकरात्मक विचारों से ही व्यक्ति महान बनता है।कन्वेंशन में बड़ी संख्या में 550 डेलीगेट्स को रेडियोलॉजी की बारीकियों को समझाते हुए विचार रखे।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को दंत रोगों के इलाज की नवीनतम तकनीकियों के साथ दंत चिकित्सा में कानूनी जिम्मेदारियों की जानकारी दी। नेशनल बीडीएस स्टूडेंटस कन्वेंशन इन ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी का आयोन अध्यक्ष डॉ. गोपा कुमार आर नैय्यर और सचिव डॉ. विनय मोहन, डॉ. अनुज गौड़, डॉ. प्रज्ञा गोयल किया।

कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों में अरुण अग्रवाल, वाइस प्रिंसीपल डॉ. शिशिर मोहन, डॉ. भाष्कर, डॉ. उमेश, डॉ. रामी रेडडी, डॉ. जीतेंद्र, डॉ. राहुल नागरथ, डॉ., नवप्रीत, डॉ. मानवी, डॉ. सिद्वार्थ सिसौदिया और प्रशासनिक अधिकारी नीरज कुमार छापरिया आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।  

Similar News