मथुरा। थाना गोवर्धन क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात्रि एक घर से भैंसों को चुराकर ले जा रहे चोरों को जब शौच के लिए उठी महिला ने टोका तो उन्होने उसे बंधक बनाकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग व परिजन भी आ गए। जिन्हें देख चोर भाग गए। परिजनों ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। गोवर्धन के गांव रामनगर में घर के नौहरे में घुसे चोर भैंसों को चुराकर ले जा रहे थे। इसी दौरान 20 वर्षीय शशि शौच के लिए घर के बाहर निकली। तो उसने चोरों को टोका इस पर चोरों ने शशि के मुंह पर कपड़ा रख दिया और गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। उसके बाद चोर भैसें को लेकर भाग खड़े हुए। जैसे ही घटना के बारे में परिजनों को पता चला तो शशि को इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया , जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल शशि ने बताया कि अगर चोर दोबारा मेरे सामने आकर कुछ बोलेंगे तो में निश्चित तौर पर में उन्हें पहचान लूंगी।