मथुरा। फरवरी में बिगड़े मौसम ने एक बार फिर लोगों को कंपा दिया है। बुधवार रातभर गरज चमक के साथ रुक रुककर बारिश होती रही। कई इलाकों में ओले भी गिरे। गुरुवार सुबह भी हल्की बूंदाबादी से भींग गईए वहीं तेज बर्फीली हवाओं से लोग ठिठुर रहे हैं।
बुधवार को पूरे दिन बादल छाए और शाम को फिर से बूंदाबांदी के बाद रात में बारिश हो गई। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार सुबह और रात तक कुल सात मिमी बारिश रिकार्ड की गई। सुबह स्कूल जाने के लिए बच्चे तैयार हुए तो सडक़ें और गलियां गीली मिलीं। सुबह बादल छाए रहे। अलसुबह ही बारिश के कारण तापमान में गिरावट रही। बादलों की सूरज के साथ लुकाछिपी चलती रही। मौसम की वजह से बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी से प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसके मद्देनजर सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं
कि वे अपनी तहसीलों में रहें। जिससे सुरक्षा व्यवस्था और संभावित वर्षा से जनहानिए पशु हानि व फसल हानि आदि के बचाव के उपाय हो सकें। राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को अपने क्षेत्रों में रहने को कहा गया है। जिससे वहां किसी प्रकार का हादसा होने पर उसकी सूचना मुख्यालय पर दे सकें।