मथुरा। रंगेश्वर महादेव मंदिर में स्थित राज राजेश्वरी महामाई महाकाली माँ रंगेश्वरी का 24वां स्थापना दिवस समारोह भक्तों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ भगवती के पंचामृत अभिषेक से हुई। तदोपरांत महामाई का चुनरी मनोरथ कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में लगभग ढाई सौ चुनरियां व साड़ी माई को चढ़ाई गई। उसके बाद महामाई का श्रृंगार व फूल बंगले सजाया गया। मंदिर में स्थित माँ रंगेश्वरी व रंगेश्वर महादेव, हनुमान जी का सवामनी का कार्यक्रम किया गया। सवामनी के बाद मंदिर परिसर में हवन कन्या लांगुरा का पूजन किया गया।
उसके बाद रात्रि को महामाई का गुणगान किया गया। इस अवसर पर माई का श्रृंगार बहुत अद्भुत तरीके से किया गया था। विशेष कलाकारी से फूल बंगले का श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था में माई दास अशोक कुमार गुप्ता, राजेश कुमार अमरनाथ, कन्हैया लाल अग्रवाल (स्वीटी सुपारी), दिनेश चंद, मुरलीधर चौधरी, रामस्वरूप आनंद, अनिल अग्रवाल, अनिल चांदी, पंडित श्यामू चतुर्वेदी तथा मंदिर के पुजारियों का विशेष सहयोग रहा।