कृमि संक्रमण को दूर करने के लिये बच्चों को खिलायी जायेगी एलबेन्डाजॉल की दवा

Update: 2019-02-06 16:58 GMT

मथुरा। बच्चों किशोर व युवाओं में कृमि संक्रमण दूर करने के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, जिला स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दिन 25 फरवरी को एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलायी जायेगी। जिसके तहत एक बैठक कर जिला स्तरीय ब्लाक प्रशिक्षकों को कृमि नाशक दवा के बारे में जानकारी दी।

बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग से एबीआरसी, जिला समन्वयक, डीआईओएस के प्रतिनिध, सीडीपीओ एवं प्राईवेट स्कूल के प्रतिनिधि व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। जिले के नोडल अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार व उनकी टीम ने अभियान में आने वाली परेशानियों के समाधान बताये। बैठक में मौजूद लोगों ने भी अपनी बातें रखी। 

Similar News