संस्कृति यूनिवर्सिटी के छात्र संजय ने नेशनल में जीता गोल्ड मेडल

Update: 2019-02-06 16:54 GMT

मथुरा। शिक्षा ही नहीं खेल के क्षेत्र में भी संस्कृति यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने लगे हैं। वह दिन दूर नहीं जब यहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्कृति यूनिवर्सिटी ही नहीं अपने देश का नाम रोशन करते दिखेंगे। हाल ही संस्कृति यूनिवर्सिटी के छात्र संजय ने राजस्थान के उदयपुर में हुई स्कूल गेम्स डेवलपमेंट फाउंडेशन की नेशनल चैम्पियनशिप की ताईक्वांडो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर मथुरा सहित उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया।

राजस्थान के उदयपुर में 29 से 31 जनवरी तक स्कूल गेम्स डेवलपमेंट फाउंडेशन की नेशनल चैम्पियनशिप में संस्कृति यूनिवर्सिटी के छात्र संजय ने न केवल सहभागिता की बल्कि मार्शल आर्ट खेलों की ताईक्वांडो स्पर्धा के 63 किलोग्राम भारवर्ग में अपने शानदार कौशल से स्वर्णिम सफलता भी हासिल की। 12 जुलाई 2001 को ग्राम हताना, तहसील छाता (मथुरा) निवासी गिरराज-मीरा देवी के घर जन्मे संजय को बचपन से ही खेलों के प्रति लगाव है। ताइक्वांडो स्पर्धा में संजय अब तक दर्जनों मेडल जीत चुके हैं। डी.फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र संजय अपनी इस सफलता का श्रेय प्रशिक्षक तरुण कुमार और संस्कृति यूनिवर्सिटी को देते हुए कहते हैं कि मेरा अगला लक्ष्य अब इंटरनेशनल मेडल है, मैं इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहा हूं।

राष्ट्रीय स्तर पर संजय की इस कामयाबी से संस्कृति यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सचिन गुप्ता बेहद प्रसन्न हैं। श्री गुप्ता ने संजय को शाबासी देते हुए कहा कि बेटे तुम्हारी इस सफलता से संस्कृति यूनिवर्सिटी परिवार गौरवान्वित है। संस्कृति यूनिवर्सिटी युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्नशील है।

इस अवसर पर कुलपति डॉ. राणा सिंह ने संजय को शाबासी देते हुए कहा कि खेल स्वस्थ शरीर के लिए ही नहीं बल्कि धैर्य, सहनशीलता और मानवीय गुणों के विकास के लिए भी जरूरी हैं।

ताईक्वांडो खेल में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्णिम सफलता हासिल करने वाले संजय को उप-कुलाधिपति राजेश गुप्ता, कार्यकारी निदेशक पीसी छाबड़ा, ओएसडी मीनाक्षी शर्मा, सभी विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने शाबासी देते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने की शुभकामनाएं दीं।  

Similar News