यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से

Update: 2019-02-06 16:49 GMT

128 परीक्षा केन्द्रों पर बैठेंगे 84240 परीक्षार्थी

मथुरा। जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की बोर्ड परीक्षाएं नकलविहीन कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने जनपद में 128 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इनमें 96 संवेदनशील, 6 अति संवेदनशील केंद्र हैं। इन केन्द्रों पर हाईस्कूल 43461 और इंटर के 40779 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस बार परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वॉयस रिकॉर्डर लगाए गए हैं।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कल से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा से पहले छात्र- छात्राओं ने आज अपने परीक्षा केंद्र को देखा है। इससे परीक्षा के दिन हड़बड़ी नहीं रहेगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह आठ बजे से सवा 11 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक होगी।

परीक्षाओं के पहले दिन हाईस्कूल के छात्रों की पहली पाली में संगीत गायन की परीक्षा है। इंटर के छात्र पहली पाली में काष्ठ शिल्प, ग्रंथ शिल्प और सिलाई की जबकि दूसरी पाली में मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र और तर्कशास्त्र की परीक्षा देंगे। पहला बड़ा पेपर 12 फरवरी को होगा। इस दिन पहली पाली में हाईस्कूल और दूसरी में इंटर हिंदी का पेपर है।

जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर दायरे में अनाधिकृत लोगों के प्रवेश पर मुकदमा दर्ज होगा। उन्होंने बताया कि नकल मिलने पर कक्ष निरीक्षक, केंद्र व्यवस्थापक को जेल भेजा जाएगा। नकल रोकने के लिए स्टेटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।

कड़ी चेकिंग के बाद मिलेगा परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश

शिक्षा विभाग दावा कर रहा है कि कड़ी चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश करने दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेंगे, लेकिन कान में लगे सूक्ष्मतम हीयरिंग हैड को परीक्षार्थियों के हुजूम में खंगाल पाना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है। डिजाइनिंग घडिय़ों के दौर में स्मार्ट वाच को पहचान पाना तकनीकी रूप से अशिक्षित शिक्षा कर्मियोंके लिए उतना आसान नहीं होगा। पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा में कुल 199 नकलची पकड़े गए थे। इसमें से 18 फर्जी परीक्षार्थी भी शामिल थे। फर्जी परीक्षार्थियों की ये संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा थी।

Similar News