मथुरा। आंगनबाड़ी बचाओ संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलक्ट्रेट के समीप प्रदर्शन करके धरना दिया।
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष ऊषा शर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करती रही है, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। आगामी समय में यूपी का बजट पेश होने वाला है। उसी में हमारे हित की बातों को रखा जाए, इसके लिए हम सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां तीन दिवसीय धरने पर बैठी हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाडिय़ों की मुख्य मांग है कि 18 हजार वेतन, पेंशन भत्ता, बीमा आदि है।