जल भराव को लेकर ग्रामीणों ने जाम किया शेरगढ़ नौहझील मार्ग

Update: 2019-02-05 16:20 GMT

 भाकियू के नेतृत्व में सडक़ पर उतरे विजयगढ़ी के ग्रामीण 

मथुरा। जल भराव की समस्या को लेकर ब्लाक नौहझील के गांव विजयगढ़ी के ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के तत्वावधान में शेरगढ़ नौहझील मार्ग को जाम कर दिया। इस समस्या से परेशान सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष आज सडक़ पर उतर आए। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। एसडीएम के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे एडीओ पंचायत भी ग्रामीणों को मनाने में कामयाब नहीं हो सके।

ब्लाक नौहझील के गांव विजय गढ़ी के लोग गांव में जलभराव की समस्या से परेशान थे। उन्होंने इस समस्या को लेकर ब्लाक, तहसील व जिले के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया। उसके बाद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। इससे क्षुब्ध होकर गांव के महिला पुरूष व बच्चों ने भारतीय किसान यूनियन के तत्वावधान में एकत्रित होकर शेरगढ़-नौहझील मार्ग को जाम कर दिया। जाम के कारण मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।

सूचना पर चौकी इंचार्ज बाजना मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा ग्रामीणों को समझाबुझाने का प्रयास किया लेकिन वे जाम खोलने को तैयार नहीं हुए। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक जिले का कोई जिम्मेदार अधिकारी आकर उनको इस समस्या के समाधान का अश्वासन नहीं देता है तब तक वे जाम नहीं खोलेंगे। इसकी सूचना जैसे ही एसडीएम मांट को मिली तो उन्होंने एडीओ पंचायत सुरेन्द्र पाल सिंह को ग्रामीणों से वार्ता के लिए भेजा वह भी गांववासियों को संतुष्ट नहीं कर पाये। 

Similar News