स्टेशन को मंदिर का लुक देकर सजा रहे हैं पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी
मथुरा। अब रेलवे के मथुरा जंक्शन के बाद कैंट रेलवे स्टेशन को सजाया संवारा जा रहा है। इस स्टेशन को मंदिर के लुक में तैयार किया जा रहा है। इसका 70 फीसदी तक काम पूरा हो चुका है। ये पूरा कार्य मार्च तक पूरा हो जाएगा।
शहर के समीप में स्थित रेलवे के कैंट स्टेशन को पूर्वोत्तर रेलवे के इंजीनियर मंदिर का लुक देने में जुटे हुए हैं। स्टेशन की मेन एंट्री के बाहरी तरफ मंदिर की तरह सात डोम बनाए गए हैं, वहीं दीवारों पर लाल पत्थर व कांच लगाकर आकर्षक बनाया गया है। कैंट स्टेशन पर उतरते ही यात्रियों को भगवान की बाल लीलाएं देखने को मिलेंगी। इसके लिए श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के चित्र भी लगाए जाएंगे। बुकिंग हॉल की छत पर सीलिंग व पीओपी का काम कराया जा रहा है।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर कोटा स्टोन हटाकर लाल सफेद ग्रेनाइट पत्थर लगाकर सुंदर बनाया गया है। सरकुलेटिंग एरिया के बाहर बने पार्क को सुंदर बनाया जा रहा है और वाहन पार्किंग के लिए लाइन आदि बनाने का काम चल रहा है। पुनर्विकास के तहत मथुरा जंक्शन का भी कालाकल्प हो गया है। जंक्शन रेलवे स्टेशन के नए प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं। रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए प्रथम श्रेणी के प्रतीक्षालय को पुनर्निर्मित किया गया है। नए लुक के रेलवे जंक्शन का फोटो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही है।