मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय (बीएड) द्वारा आयोजित कार्यक्रम आरोहण के अंतिम दिन मौसम की परवाह न करते हुए विभिन्न जनपद व महानगरों से आये प्रतिभाशाली विद्यार्थी व शोधार्थियों ने अनेक खेल प्रतियोगिताओं में सहभागिता की और अपनी प्रतिभाओं के माध्यम से नये र्कीतिमान स्थापित किये।
महाविद्यालय वर्ग में शॉटपुट (बालक वर्ग) में बीएसए कॉलेज के नवल प्रताप सिंह एवं नवीन, शॉट पुट (बालिका वर्ग) में एमआर डिग्री कॉलेज की नीलम कुमारी एवं केआर गल्र्स डिग्री कॉलेज की नन्दनी यादव, डिसकस थ्रो (बालक वर्ग) में गगन अग्रवाल एमआर डिग्री कालेज एवं अवनीष कुमार श्रीजी बाबा कालेज, 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में केआर पीजी की रितु कुमारी एवं बीएसए कॉलेज की चंचल रानी, 400 मीटर बालिका वर्ग में केआर पीजी कॉलेज की भारती व एमआर डिग्री कॉलेज की पूजा गौतम, 100 मीटर दौेड़ (बालक वर्ग) में जीएलए विश्वविद्यालय के रामगोपाल सिंह एवं केआर पीजी के मोहित, 800 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में केआरपीजी कॉलेज की भारती व आरडी कॉलेज की लक्ष्मी पचौरी, लम्बी जम्प (बालक वर्ग) में केआर पीजी के मोहित व बीएसए कॉलेज के आदित्य कुमर पाल, लम्बी जम्प (बालिका वर्ग) में केआर पीजी की मोहिनी कुमारी एवं कंचन ने क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए संकाय की प्राचार्या प्रो. कविता वर्मा द्वारा प्रतियोगियों की खेलों के प्रति रूचि और उनकी खेल क्षमताओं की सराहना की और ठंडा मौसम होने पर भी सभी प्रतियोगियों ने पूरी लगन व महनत के साथ किये गये प्रदर्शन को अविस्मणीय बताया।
विश्वविद्यालय के एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य विवेक अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में आयोजित हुए आरोहन कार्यक्रम में छात्राओं एवं बीएड प्रशिक्षुओं की प्रतिभा निखरकर सामने आयी है। विश्वविद्यालय का शिक्षा संकाय ऐसे कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन कराता रहता है।
जीएलए के शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में संकाय के प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बड़े ही मनोयोग से कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। संकाय के शिक्षक ज्योति शर्मा, प्रीती वर्मा, डॉ. दयाल संधु, संगीता गुप्ता एवं राजेश कुमार सिंह व राजकुमार द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।