शहर में एक ही रात में चोरों ने दो सर्राफा सहित तीन दुकानों को बनाया निशाना

Update: 2019-02-03 16:28 GMT

लाखों की नगदी, सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान चुरा ले गए, लोगों में आक्रोश 

मथुरा। पुलिस रात्रि गश्त के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थी इधर चोरों ने अपने काम को अंजाम दे दिया। शहर के बीच धौलीप्याऊ क्षेत्र की तीन दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए लाखों का माल पार कर दिया। जिसमें दो ज्वैलर्स की दुकानें और एक परचून की दुकान है।

शहर कोतवाली अंतर्गत धौली प्याऊ क्षेत्र के बाजार में चोरों ने घने कोहरे का फायदा उठते हुए तीन दुकानों को एक साथ निशाने पर लिया। चोर सबसे पहले चंचल ज्वैलर्स के यहां पहुंचे और जैक लगाकर शटर को ऊपर उठाया और दुकान में प्रवेश कर गए। चंचल ज्वैलर्स से चोर ढाई किलो चांदी, 22 ग्राम सोना, सात हजार रुपये चोरी कर ले गए। यहां लगभग दो लाख रुपये से अधिक की चोरी की गई।

यह चोरी की घटना दुकान में लगे सीसी टीवी में रिकार्ड हो गई। इसकी रिकार्डिंग से पता चला कि चोर दुकान मे पांच मिनट रहे। बतादें कि दुकान स्वामी चंचल का आवास दुकान के पीछे ही है। इसके बाद चोरों ने सदर बाजार निवासी अशोक ज्वैलर्स की दुकान में छत के रास्ते से घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। यहां से चोर कई लाख रुपये की ज्वेलरी व नगदी चुराने में सफल रहे।

दुकान स्वामी अशोक गर्ग ने बताया कि चोर एक लॉकर तोडऩे में असफल रहे। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी को ही उखाड़ कर ही ले गए। तीसरी घटना में चोरों ने खंडेलवाल प्रॉवीजन स्टोर के पीछे का लकड़ी का दरवाजा तोड़ कर प्रवेश किया और यहां से गल्ले में रखे पंद्रह हजार रुपये और 25 हजार रुपये का सामान ले गए। दुकान स्वामी केके खंडेलवाल ने बताया कि लगभग पचास हजार रुपये का परचून सामान और नगदी ले गए।

परचून की दुकान के ऊपर रह रहे दुकान मालिक केके खंडेलवाल उर्फ कन्नू को कानों-कान चोरों की खबर नहीं लगी। इसकी जानकारी लोगों को सुबह बाहर निकलने पर हुई। लोगों ने दुकान स्वामियों को इसकी सूचना दी। एक ही रात में तीन व्यापारियों के यहां लाखों रुपये की चोरी होने से क्षेत्र में लोग भयभीत हैं। जहां व्यापारी पुलिस गश्त पर ही प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। इस संबंध में तीनों दुकान स्वामियों ने इन चोरी की घटनाओं की सूचना लोगों को दी।

सूचना पर एसपी सिटी श्रवण कुमार, सीओ सिटी विजय शंकर मिश्र और कोतवाली प्रभारी विकास तोमर मौके पर पहुंच कर घटना के संबंध में पीडित व्यापारियों से ली। एसपी सिटी ने बताया कि तीनों दुकानों में हुई चोरी एक चुनौती पूर्ण घटना है। सीसी टीवी फुटेज एकत्रित किए गए हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। घटना के खुलासे के लिए दो टीम गठित की गई है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

घटना के कुछ ही दूरी पर धौलीप्याऊ तिराहे पर पुलिस पिकेट हर समय रहती है। उसके समीप ही पुलिस चौकी भी है। उसके बाद भी चोरों ने तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे दिया। व्यापारियों में घटनाओं को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है। यदि पुलिस बाजार में गश्त कर रही होती तो यह चोरी की घटना नहीं होती। उन्होंने एसएसपी से तीनों चोरी की घटनाओं के जल्द खुलासे की मांग की है। 

 

Similar News