मथुरा। रोमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम रामधुन के साथ प्रार्थना आरंभ की गयी। कक्षा 9 के छात्र द्वारा अश्विनी पाण्डे ने सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी व उनके द्वारा देश के लिए किये गये कार्यो से अवगत कराया यह भी बताया कि आज ही के दिन किस प्रकार उनकी हत्या कर दी गयी थी। सीमा पर शहीद होने वाले सेैनिक भाईयों के लिए नन्हें मुन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गयी।
विद्यालय के चेयरमैन एसपी सिंह ने गाँधी जी के चित्र के समक्ष पुष्प समर्पित कर उन्हें श्रद्वाजंलि दी। उन्होंने कहा कि हम अमर शहीदों के बलिदानों की वजह से स्वतंत्र हुए है। अत: हमें उनके बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए। गाँधी जी व देश के अमर शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिया सेठी, निधि शधंारी, विनय सोलंकी, दिशा शर्मा, प्रीति अग्रवाल, रितु अरोड़ा, देवेन्द्र सिेह, अभिषेक पारीक, दिनेश सिंघल, अनिल चौधरी, राकेश सैनी आदि उपस्थित थे।