मथुरा। कोसीकलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा दिल्ली रेलवे ट्रेक पर लाइन किनारे विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। वहीं मायके पक्ष ने पति पर हत्या कर शव रेलवे ट्रेक पर फैंकने का आरोप लगाया है।
कोसीकलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा दिल्ली रेलवे ट्रैक पर कस्बा के घंटाघर और बगीची के बीच शुक्रवार की सुबह रेलवे किनारे तांगड़ा मौहल्ला निवासी 27 वर्षीय उर्मिला पत्नी दिनेश का शव रक्त रंजित पड़ा हुआ था। कस्बे में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए भीड़ एकत्रित हो गयी।
मृतका के चाचा रोहताश ने बताया कि उर्मिला डेढ़ वर्ष से मायके में रह रही थी ओर पति से एक वर्ष से तलाक का मामले का मुकदमा विचाराधीन है। जिससे पति ने कुपित होकर आये दिन जान से मारने की धमकी और कई बार हमला भी कर चुका था। मृतका के पास एक लडक़ी भी थी। मृतका आज सुबह छह बजे घर से लापता थी। मृतका की चार वर्ष पूर्व शादी हुई थी। कोसीकलां थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या या आत्महत्या है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा।