मथुरा। रेलवे जंक्शन के समीप कान में लीड लगाकर ट्रैक पर बात कर रहे युवक अपनी जान गवानी पड़ी। थाना जीआरपी अंतर्गत रेलवे जंक्शन के प्लेट फार्म एक के समीप मुरैना मध्यप्रदेश निवासी सत्येन्द्र पुत्र महेन्द्र सिंह मजदूरी करने के लिए गुरुवार को मथुरा आया था। देर रात्रि खाना खाकर घूमते-घूमते रेलवे जंक्शन पर पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक दिल्ली की ओर से रेलवे लाइन पर आ रहा था उसके कान में लीड लगी हुई थी। ट्रेन को आता देख लोगों ने उसे रेलवे लाइन से हटाने के लिए हल्ला मचाया लेकिन कान में मोबाइल की लीड लगी होने से वह लोगों और ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका। तभी पीछे से आयी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक की 18 अप्रैल की शादी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक युवक अपने भाई के साथ महानगर में चल रही अंडरग्राउंड विद्युतीकरण कार्य में मजदूरी पर कार्य करने के लिए आया था।