लेफ्टिनेंट जनरल एएस भिंडर ने संभाली स्ट्राईक वन कोर की कमान

Update: 2019-01-31 19:13 GMT


मथुरा। लेफ्टिनेन्ट जनरल अमरदीप सिंह भिन्डर ने गुरुवार को सेना की स्ट्राईक वन कोर की कमान संभाली। जनरल एएस भिंडर नेशनल डिफेन्स एकादमी के छात्र रहे हैं और डेकन हॉर्स आर्मड रेजिमेंट में कमीशन के माध्यम से जनरल ऑफिसर चुने गए। उन्होंने सेना की अनेक कमान सम्भाली है। वह कई स्टाफ नियुक्तियों पर कार्यरत रहे हैं। इनमें आर्मड ब्रिगेड और आर्मड डिवीजन के कमाण्डर रहना उल्लेखनीय हैं। वे भारतीय सेना मे महत्वपूर्ण स्टाफ और निदेशकीय पदों के अलावा यूनाईटेड नेशन पीस कीपिंग फोर्स में एक ऑब्जरवर (निरीक्षक) के तौर पर भी पदस्थ थे। हाल ही में मथुरा आने से पहले वह एकीकृत सेना मुख्यालय नई दिल्ली में सेना के प्रशिक्षण महानिदेशक के रूप मे कार्यरत थे।


Similar News