तीन दिन पूर्व गायब छात्र का पता लगाने को डीएम से लगाई गुहार

Update: 2019-01-31 19:11 GMT

 पुलिस पर शिथिल कार्यप्रणाली बरतने का लगाया आरोप

मथुरा। हाईवे क्षेत्र से तीन दिन पूर्व गायब हुए नाबालिग का पता नहीं चलने से परिजन परेशान हैं। ग्रामीण व परिजन रालोद नेता कुंवर नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी के पास पहुंचे। जहां लोगों ने पुलिस पर शिथिल कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जल्द ही छात्र बरामद नहीं हुआ तो रालोद पीडि़त परिवार के समर्थन में बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस संबंध में सीओ रिफाइनरी ने बताया कि पुलिस की चार टीमें बच्चे को बरामद करने के लिए लगी हैं। जल्द ही इसे बरामद किया जाएगा।

हाईवे थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी चरन सिंह का 17 वर्षीय पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह बाबा पातीराम इंटर कालेज में कक्षा 9 का छात्र है। 29 जनवरी को वह कालेज गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों को चिंता हुई। कुछ छात्रों ने बताया कि उसके बेटे को सत्यवीर सिंह, विजय पाल व कृष्णवीर पुत्रगण बलवीर निवासी मलपुरा आगरा जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए हैं।

उसने बताया कि सत्यवीर व विजय पाल उसके दामाद हैं और उन्होंने दोनों बेटियों को छोड़ रखा है। इसका मुकदमा न्यायालय में लम्बित है। यह लोग मुकदमें में राजीनामा करने के लिए लगातार धमकी दे रहे थे कि राजीनामा कर लो नहीं तो तुम्हारे बेटे की हत्या कर दी जाएगी। इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू की थी। छात्र की बरामदगी के लिए चार टीमें लगाई गई है, लेकिन चरन सिंह व उसके परिजन पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है।

इसी को लेकर गुरुवार सुबह रालोद नेता कुंवर नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गांव के लोग बड़ी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। रालोद नेता कुंवर नरेन्द्र सिंह ने कहा कि 24 घंटे के अंदर छात्र को बरामद किया जाए अन्यथा रालोद बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा।




Similar News