गौ तस्करों व ग्रामीणों में हुई मुठभेड़

Update: 2019-01-30 17:37 GMT

मथुरा/गोवर्धन । गोवर्धन के गांव गाठौली में मंगलवार रात्रि गौतस्करों व ग्रामीणों में मुठभेड हो गई। अपने आप को घिरता देख गौतस्करों अपनी बुलेरो गाड़ी छोडक़र फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए। गाड़ी में आधा दर्जन गौवंश भरे हुए थे। सूचना के बाद पुलिस के देर से पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया।

गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव गांठोली में बीती रात्री को गौतस्करों और ग्रामीणों के बीच जमकर गोलियां तड़तड़ाने लगी। ग्रामीणों ने गौ तस्करों के चंगुल से गौवंश को छुड़ाने के लिए तस्करों का साहस से मुकाबला करते हुए गौवंश को मुक्त कराया और प्रकरण की जानकारी पुलिस को दी। वहीं पुलिस जानकारी के एक घंटे देर से पहुंची। जिसके चलते गौ तस्कर स्कॉर्पियो गाड़ी छोडक़र भागने में सफल रहे।

इस गाड़ी में छह गौवंश भरे थे। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने गोवर्धन-डीग मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर एसपी देहात आदित्य शुक्ला, एसडीएम नगेन्द्र सिंह और सीओ गोवर्धन विनय सिंह चौहान मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और बमुश्किल ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गौतस्करों का गाड़ी के माध्यम से पता लगाया जाएगा। रात्रि में गश्त बढाई जाएगी।




Similar News