हेमामालिनी मथुरा से ही लड़ेंगी लोकसभा का चुनाव

Update: 2019-01-28 17:20 GMT

मथुरा। सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव मथुरा से ही लड़ेंगी। यह बात उन्होंने सोमवार को कलक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक के पश्चात पत्रकारो से वार्ता कर रहीं थी।

उन्होंने बताया कि आज की बैठक में उनके द्वारा अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि जो विकास कार्य जनपद में अधूरे रह गए हैं उन्हें फरवरी तक पूरा करें। उन्होंने भारत सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान पाया कि कई विभागों के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। कुछ विभाग जैसे विद्युत विभाग में कई कार्यों में ट्रांसफार्मर की कमी के कारण अधूरे पड़े हैं। वहीं जनपद के 11 हजार गांव व मजरों को पूर्ण ओडीएफ घोषित किया गया है।

उन्होंने कहा कि बाकी के गांवों में शौचालय बनाने के लिए पैसा आ गया है और जो शेष हैं उनका पैसा भी गांववासियों के खाते में जमा कर दिया जाएगा। इसके कार्य मार्च तक पूरा हो जाएंगे। अपनी पांच साल की उपलब्धियों पर पूछे प्रश्न के उत्तर में सांसद हेमामालिनी ने बताया कि विकास दिख रहा है। पहले जब वह गांवों में जाती थीं तो सडक़ें टूटी फूटी होती थी। लेकिन आज गांवों में जाने के लिए सडक़ें अच्छी हैं। गांवों में सडक़ों का जाल बिछाया गया है। जो गांव शेष रह गए हैं उनकी योजना स्वीकृति के लिए भेज दी गई है।

वहीं उन्होंने अपने द्वारा गोद लिए गांवों में अपनी निधि से चार करोड़ रुपये खर्च किये हैं। उन्होंने कहा कि कुछ काम सांसद निधि से नहीं हो सकते लेकिन जनता को लगता है कि यह कार्य सांसद नहीं करवा रहीं हैं उन्होंने अपनी निधि के साथ मथुरा को अपनी मित्र फिल्म अभिनेत्री सांसद रेखा की निधि भी दिलाई लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से उसका पूरा प्रयोग नहीं हो सका। अपने लगभग पांच साल के कार्यकाल से खुद को संतुष्ट बताने वाली सांसद ने कहा कि वह मथुरा में अपना ड्रीम प्रोजेक्टर थीम पार्क नहीं बनवा पायी, लेकिन यह थीम पार्क यूपी में बनेगा।

इस अवसर पर विधायक पूरन प्रकाश, कारिंदा सिंह, जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा, सीडीओ रामनेवास, नगर आयुक्त समीर वर्मा, एडीएम वित्त रविन्द्र कुमार, सिटी मनोज कुमार,पीडी, डीपीआरओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, विद्युत, पीडब्लूडी, आरईएस आदि के अधिकारी उपस्थित थे।




Similar News