फाटक बंद होने के बाद भी पटरी पार कर रहे जवान की रेल की चपेट में आने से मौत

Update: 2019-01-27 17:22 GMT

मथुरा। गणतंत्र दिवस की शाम मथुरा में एक जवान दर्दनांक हादसे का शिकार हो गया। आरपीएफ का जवान रेल फाटक बंद होने के बाद भी उसके नीचे से निकलकर पटरी पार करने की कोशिश कर रहा था तभी रेल आ गई। ट्रेन की चपेट में आने के बाद जवान की मौके पर ही मौत हो गई।

राजस्थान के भरतपुर जनपद में थाना डीग के गांव मधुबना निवासी 36 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र नानक चंद आरपीएफ में सिपाही था। राजेश कोटा आरपीएफ थाना की रामगंज मंडी चौकी पर तैनात था।

मृतक के भाई दीवान सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को भतीजे की शादी में शामिल होने राजेश 23 जनवरी को छुट्टी लेकर आया था। 26 की शाम छह बजे राजेश बाइक से भतीजे की बारात में नौहझील के गांव हसनपुर जरैलिया जा रहा था।

छाता-बरसाना रोड पर फाटक बंद होने पर राजेश बाइक को झुकाकर लाइन पार कर रहा था, इसी दौरान आगरा की ओर से गतिमान एक्सप्रेस आ गई और पलक झपकते ही बाइक व राजेश के परखच्चे उड़ गए।

ट्रेन के गार्ड ने छाता स्टेशन पर सूचना दी है। सूचना पर जीआरपी कोसीकलां पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के चलते पांच मिनट गतिमान एक्सप्रेस लेट हो गई।




Similar News