♦ इससे पूर्व गांव में हुए झगड़े की शिकायत लेकर थाने आया था वृद्ध, दहशत का माहौल
मथुरा/कोसीकलां। कोसीकलां के गांव कामर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में घायल हुए वृद्ध जब रिपोर्ट लिखाने पहुंचा तो थाने के बाहर शिकायत से क्षुब्ध होकर दूसरे पक्ष के दबंग लोगों ने हमला कर वृद्ध की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना कोसीकलां के गांव कामर निवासी पन्ना लाल पुत्र दर्याब सिंह 65 वर्ष का अपने पड़ौस में रहने वाले अतर सिंह पुत्र हरीसिंह के साथ जमीन को लेकर हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पथराव होने लगा, इसी बीच फायरिंग की भी अवाज सुनी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख हमलावर भाग खड़े हुए। झगड़े में 65 वर्षीय वृद्ध पन्ना लाल घायल हो गया।
घायल अवस्था में ही वह थाना कोसी पहुंचा जहां उसने अतर सिंह और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जैसे ही शिकायत दर्ज कराकर थाने से बाहर निकला तो अतर सिंह पक्ष के लोगों ने उस पर पुन: हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख आसपास के लोग वहां पहुंचे तो हमलावर वहां से भाग गए। कुछ ही देर गंभीर रूप से घायल हुए पन्ना लाल ने दम तोड़ दिया। थाने के सामने इस घटना को अंजाम दिए जाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज पुलिस ने कार्यवाही प्रारंभ कर दी।