समारोह में प्रशिक्षु कांस्टेबिलों को डीआईजी ने दिलाई कर्तव्य निष्ठा की शपथ

Update: 2019-01-24 17:24 GMT

मथुरा। छह माह से पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 2017 प्रशिक्षु कांस्टेबिलों का प्रशिक्षण पूरा हो गया। आज उनका दीक्षांत परेड समारोह हुआ। जिसमें डीआईजी आगरा लवकुमार ने सभी को शपथ दिलाई। इस दौरान 17 प्रशिक्षु परीक्षा में उत्कृष्ट आए जिन्हें प्रशस्ति पत्र दिए गए।

27 जुलाई 2018 को पुलिस में भर्ती हुए प्रशिक्षु प्रशिक्षण के लिए मथुरा पुलिस लाइन पहुंचे। यहां उनका छह माह से प्रशिक्षण चल रहा था। बुधवार को इनका प्रशिक्षण पूरा हो गया। गुरुवार को इनका दीक्षांत समारोह पुलिस लाइन में किया गया। इस समारोह के डीआईजी आगरा लवकुमार मुख्य अतिथि थे। उन्होंने सभी को कर्तव्य निष्ठा की शपथ ग्रहण कराई और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान हुई परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 17 प्रशिक्षुओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान भी किए गए।

इस अवसर पर एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज, एसपी सिटी श्रवण कुमार, एसपी देहात आदित्य कुमार, एसपी यातायात डॉ. ब्रजेश सिंह, एसपी क्राइम राजेश सोनकर, एसपी सुरक्षा ज्ञानेन्द्र कुमार सहित सभी सर्किल के सीओ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Similar News