SwadeshSwadesh

स्वाईन फ्लू, डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

Update: 2019-01-20 17:30 GMT

मथुरा। स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। उसके अनुसार वातावरण के तापक्रम में अप्रत्याशित उतार चढाव के कारण विभिन्न प्रकार के जीवाणुओं विषाणुओं के प्रसार में तीव्रता की संभावनाएं बढ जाती हैं जिसके कारण संक्रामक रोगों, खास तौर पर सर्दी जुकाम तथा जलभराव से मच्छरों की संख्या में बृद्धि के कारण मलेरिया डेंगू होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।

स्वाइन लू के लक्षण

नाक बहना, छींक आना, लगातार खांसी, सिरदर्द, नींद न आना, ज्यादा थकान, मांस पेशियों में दर्द या अकडऩ।

स्वाइन लू से बचाव हेतु ये करें

-खांसी,जुकाम के साथ बुखार है तो सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं।

-छींकते या खांसते समय रूमाल या कपडे से मुंह को ढकें।

-हाथों को साबुन से धोयें।

-अनावश्यक बार-बार अपनी आंखों, नाक और मुंह को हाथों से न छुएं।

-अधिक से अधिक पानी पियें।

-इधर उधर थूकें नहीं।

-सभी सरकारी अस्पतालों में इन्लुएन्जा -एच1 एन1 का इलाज मुफ्त उपलब्ध है।




Similar News