बैंक में चोरी करने घुसे चोरों की पहचान को स्केच जारी

Update: 2019-01-08 18:42 GMT

मथुरा। फरह कस्बे की सिंडिकेट बैंक में 2 दिन पूर्व चोरी के मामले में पुलिस को सीसी टीवी से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस बदमाशों स्केच जारी कर उनकी पहचान कराने की कोशिश कर दी है। इनके जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। पुलिस को उम्मीद है कि ये शातिर अपराधी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।

बताते चलें कि फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा स्थित सिंडिकेट बैंक में अज्ञात चोर शनिवार रात्रि शटर तोड़कर अंदर घुसे थे। यहां उन्होंने स्ट्रांग रूम तोड़कर कैश ले जाने का असफल प्रयास किया। उनको कैश तो हाथ नहीं लगा लेकिन जाते जाते वहां रखी गार्ड की बंदूक व कारतूस चुराकर ले गए। एसएसपी द्वारा इस मामले में तीन टीमें बनाई गई हैं। सीसी टीवी के आधार पर पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिला है। इसमें बैंक में घुसे युवकों का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। इसी के आधार पर इनके चेहरे के पोस्टर रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, बाजार, स्कूल कालेज व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए हैं। बदमाश की उम्र 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि ये बदमाश जल्द उसकी पकड़ में होंगे।  

Similar News