♦ आक्रोशित व्यापारियों ने नारे बाजी करते हुए कराया बाजार बंद
♦ डीएम व एसएसपी से मिलकर व्यापारी कल देंगे ज्ञापन
मथुरा। अतिक्रमण हटाने के नाम पर पुलिस दुकानदार, ढकेल खोमचे व ऑटो वालों के साथ कानूनी कार्यवाही न कर मारपीट पर उतारू हो गई है। शुक्रवार को दरेसी रोड पर एक व्यापारी के साथ थप्पड़ मारने की घटना ने तूल पकड़ लिया। पुलिस के इस व्यवहार से क्षुब्ध होकर व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए बाजार को बंद करा दिया।
रालोद जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने पंचायती राज्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र चौधरी, डीएम व एसएसपी को ज्ञापन देते हुए कहा था कि पुलिस को दुकानदार व ढकेल खोमचों वालों के खिलाफ मारपीट नहीं करनी चाहिए। उनके इस ज्ञापन का कोई असर मथुरा पुलिस पर दिखाई नहीं दिया। गुरुवार को भूतेश्वर क्षेत्र स्थित ढकेल पर फल बेचने वाले की ढकेल को पलट दिया।
उसके सारे फल समीप के गंदे नाले में चले गए। लेकिन उसका असर किसी पुलिस कर्मी पर नहीं हुआ। वह रोता बिलखता रहा। आज भी दरेसी रोड स्थित हार्डवेयर विक्रेता जहीर पुत्र नजीर को एक पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मार दिया। इससे व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया। क्षुब्ध व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारे बाजी करते हुए बाजार को बंद करा दिया। व्यापारी डीएम, एसएसपी, डीआईजी और डीजीपी को इस संबंध में शिकायत करेंगे।