नहर में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव

Update: 2019-01-03 17:09 GMT

मथुरा। जमुनापार क्षेत्र के केहरी गढ़ी के समीप गंग नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी है।

थाना जमुनापार स्थित गांव केहरी गढ़ी में गंग नहर में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से शव को बाहर निकाला। लोगों का कहना था कि युवक की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को जलाकर नहर में डाला गया है। जमुनापारनहर में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि यह शव गंग नहर में बहकर आया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Similar News