छाता व हाईवे पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले दो लुटेरों को पकड़ा

Update: 2019-01-02 17:01 GMT

मथुरा। हाईवे पुलिस व स्वाट टीम ने पिछले साल कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी की गैस एजेन्सी के हॉकर को गोली मारकर लूट करने वाले शातिर लूटेरे को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। वहीं दूसरी ओर छाता पुलिस ने नेशनल हाईवे-2 पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को माल सहित पकड़ा है।

सात जनवरी 2018 में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी की गैस एजेन्सी के हॉकर को गोली मारकर करीब साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए। इस मामले में भी पुलिस ने कई लोगों को पकड़ चुकी है। लेकिन मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। बीती रात्रि हाईवे थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सरोज व स्वाट टीम प्रभारी प्रवीण कुमार मिश्रा गोवर्धन रोड पर रतनलाल फूल कटोरी स्कूल के पास चैकिंग कर रहे थे तभी एक बाइक सवार तीन युवकों को रोकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। प्ुलिस ने उनका पीछा किया तो इन युवकों की बाइक गणेशरा के पास गिर पड़ी।

पुलिस ने इनमें से एक युवक को पकड़ लिया जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम चौब सिंह पुत्र हरीसिंह लौधे अछनेरा आगरा बताया। उसने बताया कि उसके दो साथी भूरी सिंह व एक अन्य भाग गए। इसके पास से पुलिस ने एक तमंचा और 25 हजार रुपये बरामद किए हैं। उसने बताया कि यह बाइक उसने 10 दिन पूर्व बाजना से चोरी की है।

वहीं दूसरी ओर छाता में 30 दिसम्बर की रात्रि ग्राम चंदौरी छाता निवासी परसादी पुत्र दुलीचन्द गांव जा रहे थे। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप पीर बाबा की मजार के पास अज्ञात कार सवार दो बदमाशों ने दो लैपटॉप लूट कर ले गये थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। एक जनवरी की रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि लूट करने वाले शातिर अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में पैप्सी फैक्ट्री के पास खड़े हैं। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने घेराबंदी करके एक युवक को पकड़ लिया।

पकड़े गए युवक ने अपना नाम दुष्यन्त पुत्र जिले सिंह निवासी ग्राम करमन थाना होडल जिला पलवल, हरियाणा बताया। इसके पास से घटना मे प्रयुक्त की गयी स्विफ्ट वीडीआई गाड़ी, लूट का एक लैपटॉप व तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में बताया कि उसके साथ घटना में कुलदीप उर्फ कुल्लन पुत्र प्रकाश, संदीप पुत्र टेकी, नरेन्द्र पुत्र प्रताप नि0 गण ग्राम करमन थाना होडल जिला पलवल हरियाणा बताया। उसने स्वीकार किया कि उसने इन्हीं साथियों के साथ मिलकर 30 दिसम्बर को थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा से भी कम्प्यूटर व लैपटाप लूटने की घटना को अंजाम दिया था। 

Similar News