कोरोना : बांके बिहारी मंदिर में भक्तो का प्रवेश बंद, पूजा रहेगी जारी

Update: 2020-03-21 14:13 GMT

मथुरा। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से बांके बिहारी मंदिर के दर्शन भक्त जनों के लिए बंद कर दिए गए है। बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने यह निर्णय कल जनता कर्फ्यू को सफल बनाने एवं कोरोना के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से लिया है।  

मंदिर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कोविड 19 वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए न्यायलय मथुरा एवं पर्यटन मंत्रालय उत्तरप्रदेश के निर्देश अनुसार मंदिर को 31 मार्च २०२०तक के लिए बंद कर दिया गया है।  इस दौरान भक्तजन मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। मंदिर में प्रतिदिन होने वाली बांके बिहारी का भोग एवं पूजा विधि मंदिर के पुजारी गोस्वामी जी द्वारा जारी रहेगी। बंद की इस अवधि में मंदिर के अंदर पुजारी एवं मंदिर का आवश्यक स्टाफ ही प्रवेश पा सकेगा।  अन्य बहरी व्यक्ति एवं भक्त जनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।  

Tags:    

Similar News