मथुरा। शहर के प्रसिद्ध नमकीन विक्रेता विजय अग्रवाल (कालीचरन नमकीन वाले) की गुरूग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में मौत हो गई है। वो कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे। इधर शहर की पाॅश काॅलोनियों में शुमार गोवर्धन चौराहा स्थित जमुना धाम काॅलोनी में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना से संक्रमित मिले है। ये रिपोर्ट बीती देर रात आयी। शनिवार को कुल सात नए केस सामने आए है। होलीगेट स्थित नमकीन विक्रेता विजय अग्रवाल की 10 दिन पहले तबियत खराब हुई थी। इस पर उनके परिजन उन्हें आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल में ले गए। यहां जांच में कोरोना की पुष्टि के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार को अस्पताल में उनकी मौत की खबर परिजनों को दी तो बाजार में शोक की लहर दौड़ गई। मथुरा में कोरोना से ये नौवीं मौत है।