SwadeshSwadesh

फार्मासिस्ट की पत्नी, बेटी, एक आशा भी संक्रमित

-14 नए मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा

Update: 2020-07-04 14:21 GMT


मथुरा। शनिवार को मथुरा में कोरोना के 14 नए केस सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। इसके दस पुराने मामलों की पुनः जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक ही दिन में 24 मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इनमें से कई प्राइवेट लैब के रोगी है। स्वास्थ्य विभाग ने 14 नए कोरोना केस की पुष्टि की है। इनमें स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट की पत्नी और बेटी भी संक्रमित पायी गई है। इससे पहले फार्मासिस्ट की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आयी थी।

शनिवार को 14 और कोरोना के केस सामने आए है। इनमें टैकमेन सिटी से महिला, मथुरा शहर से एक व्यक्ति, कोसीखुर्द और नगला बार मगोर्रा के अस्थाई जेल में बंद दो युवक, फरह के गांव फतेहा में एक, बिरोना खुर्द फरह की एक आशा, भूतेश्वर क्षेत्र में संक्रमित के संपर्क में आने के बाद दो लोगा संक्रमण के शिकार हुए है। सौंख में मां-बेटी, बैंक काॅलोनी कृष्णा नगर से एक, ब्रजनगर एन्क्लेव की एक महिला संक्रमित पाई गई है। देर रात तक स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण के मामलों की पुष्टि में जुटा था। 

Similar News