SwadeshSwadesh

नौकरानी ने अपने दो साथी बुलाकर दिया था लूट की घटना को अंजाम

Update: 2020-06-26 13:09 GMT

वृंदावन। बांकेबिहारी पुलिस चैकी क्षेत्र अंतर्गत अठखंभा स्थित छत्ता गली में नकाबपोश बदमाशों द्वारा एक मकान में दो वृद्धाओं को बंधक व मारपीट कर की गई लूट की घटना का खुलासा कर पुलिस ने घर की नौकरानी सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लूटा गया माल भी बरामद किया है। वहीं इस सफलता के लिए एसएसपी द्वारा वृंदावन पुलिस को 10 हजार रुपए का इनाम दिया गया है।


Full View


विदित रहे कि बुधवार-गुरुवार की रात्रि को नकाबपोश बदमाशों द्वारा छत्ता गली निवासी 75 वर्षीय प्रेमलता अग्रवाल के घर में घुसकर उन्हें और उनकी गुरु बहन 74 वर्षीय मुन्नी देवी को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की और अलमारी की चाबियां छीनकर उसमें रखी नगदी एवं चांदी के बने ठाकुरजी के पूजापात्र, खिलौने आदि सामान को लूटकर ले गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल वृद्धाओं को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया तथा मकान स्वामिनी के दामाद फरीदाबाद निवासी राघव सर्राफ द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट के आधार पर नौकरानी सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना का पटाक्षेप हो गया।

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि घर में काम करने वाली राधा उर्फ कोमल निवासी सारावटी चाराली थाना वोरावारी असम ने अपने दो साथियों प्रतीक गौड़ उर्फ .ष्णा उर्फ कन्नू निवासी छत्ता गली अठखंभा एवं राज चतुर्वेदी उर्फ नानू निवासी राधाबल्लभ घेरा अठखंभा के साथ मिलकर मकान स्वामी वृद्धा प्रेमलता अग्रवाल एवं उनकी साथी मुन्नीदेवी को बंधक बनाकर एवं मारपीट कर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरतार कर उनके कब्जे से लूट का माल 1 लाख 28 हजार 200 रुपये, दो किलो छः सौ तीस ग्राम चांदी से बने ठाकुरजी के बर्तन एवं अन्य सामान भी बरामद किया गया है। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे, बांकेबिहारी पुलिस चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार शर्मा, कांस्टेबल होराम सिंह, मोहित धामा, अमित अधाना महिला कांस्टेबल रजनी वर्मा शामिल थे।

Similar News