खुद के प्राइवेट अस्पताल में मरीजों का उपचार कर रहे थे सरकारी अस्पताल के सीएमएस

-कोरोना से संक्रमित होने के बाद उठ रहे है सवाल, अस्पताल को सैनेटाइज कराया

Update: 2020-06-19 00:08 GMT


मथुरा। कोरोना से संक्रमित हुए जिला अस्पताल के सीएमएस डा.आरएस मौर्या हाइवे स्थित अपने बेटे के अस्पताल में प्राइवेट प्रेक्टिस करते है। बताया जा रहा है कि यहीं पर मरीजों के उपचार के दौरान वो कोरोना से संक्रमित हो गए। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला अस्पताल का सर्वे किया। यहां सीएमएस के रूम के साथ ही चार और दफ्तर सील किए गए हैं। सीएमएस के प्राइवेट अस्पताल को सैनेटाइज कराने के साथ ही कुल 15 कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौर्या के नर्सिंग होम में आने वाले रोगियों की भी सूची तैयार की है। इधर, पिछले चार दिन में सीएमएस से मुलाकात करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ रोगियों की भी सूची तैयार की गई है। 

Similar News