SwadeshSwadesh

शहर में महिला का लहूलुहान और पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

-जवाहर बाग में महिला की धारदार हथियार से काटी गर्दन, मालगोदाम रोड पर मिला युवक का शव

Update: 2019-09-01 02:43 GMT

मथुरा। सदर बाजार थाना क्षेत्र के जवाहरबाग में एक महिला का लहुलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं थाना कोतवाली इलाके के माल गोदाम रोड पर पेड़ से लटका एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जवाहर बाग में महिला के शव की सूचना पर इलाका पुलिस के अलावा एसएसपी, एसपी सिटी व सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गये। वहीं दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनांे शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना सदर बाजार इलाके के जवाहर बाग में एक युवती का लहुलूहान शव पड़ा देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू की। मृतका को किसी धारदार हथियार से काटकर मारा गया है। उसका गला काटा और शिनाख्त छिपाने के लिए उसके चेहरे को भी काटा गया। मृत महिला के नीचे कपड़ा भी बिछा हुआ था, जिससे बलात्कार की घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर, एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा, सीओ सिटी राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान डाॅग स्क्वाॅयड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी यहां बुलाया गया। मृतका के पास से ऐसी कोई चीज नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस के काफी प्रयासों के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि सबसे पहले मृतका की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें लगा दी गई हैं, जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।वहीं दूसरी ओर शहर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नए बस स्टैण्ड के सामने माल गोदाम रोड के जंगल में शनिवार सुबह कुछ लोगों ने पेड़ से लटके एक युवक का शव देख सनसनी फैल गई। काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतारा गया।मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई गई। मृतक के पास से ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने आसपास के इलाके से लोगों को बुलाकर मृतक की पहचान के काफी प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


सुनसान मालगोदाम रोड पर पहले भी मिल चुके है शव

मथुरा। मालगोदाम रोड़ पर शव मिलने की कोई पहली घटना नहीं है। यहां समय-समय पर अज्ञात शव मिलते रहे हैं।

सुनसान जगह पर पुलिस की गश्त न होने के कारण अपराधी इस जगह को अपने लिए मुफीद मानते हैं और यहां आसानी से हत्या कर निकल जाते हैं। जिस तरह युवक का शव पेड़ से लटका हुआ था, उससे तो लग रहा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। क्योंकि मृतक के पैर जमीन पर टिके थे। लग रहा है कि हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा कि युवक की मौत कैसे हुई।  

Similar News