SwadeshSwadesh

गांव की महिलाओं के बीच पहुंची हेमामालिनी, उत्साह का माहौल

Update: 2019-04-03 15:25 GMT

मथुरा। भाजपा लोकसभा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने मांट विधानसभा के गांव पिरसुआ, भूडरी, बिजपुरी, सोनई, गजू में जनसम्पर्क किया। महिलाओं और बच्चों में हेमा को देखने के लिए बहुत उत्साह दिखा। इस मौके पर हेमा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज चुनाव उन लोगो को सबक सिखाने का है जो सेना के शौर्य पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे है। फिर हेमा मालिनी ने आज मांट विधानसभा के गांव आयराखेड़ा, अन्दुआ, ढकू क्षेत्र में जनसम्पर्क कर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया।

उन्होंने कहा कि मैं आपके साथ रहकर ब्रज की सेवा करती रही हूं। मुझे बहुत खुशी होती है कि ऐसे ब्रजक्षेत्र में मुझे आप सब के बीच रहकर विकास करने का अवसर मिला और आगे भी बहुत कुछ विकास इस क्षेत्र का करना चाहती हूं। इस अवसर पर उनके साथ राजेश चैधरी, जिला मंत्री संजय लवानिया, विधानसभा प्रभारी योगेंद्र चतुर्वेदी, मण्डल अध्यक्ष हरिओम चैधरी, मितुल पाठक, पवन हिंडोल चैधरी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री कुन्जबिहारी चतुर्वेदी, दिनेश सूर्यवंशी, प्रिंस गौड़, आदित्य आहूजा, रामप्रकाश शर्मा, रणवीर सिंह, इन्द्रल सिंह, डॉ. रघुराज सिंह, कन्हैया सिंह, नीतेश, बाली, विपिन चैधरी, श्याम सुंदर एवं आदि।

Similar News