SwadeshSwadesh

यूपी में कस्टम विभाग ने सवा करोड़ का माल पकड़ा

Update: 2019-07-04 12:23 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड कस्टम ने बीते 48 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर सवा करोड़ रुपए का विदेशी सामान पकड़ा है। गोरखपुर और कानपुर सेंट्रल में सुपारी पकड़ी गई है। इसके अलावा लखनऊ में सोना पकड़ा गया।

कस्टम के डिप्टी कमिश्नर चंचल तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ला के निर्देश पर की गई है। गोरखपुर में ट्रक से लायी जा रही 24 टन सुपारी पकड़ी गई है। यह सफलता डिप्टी कमिश्नर राकेश श्रीवास्तव और अधीक्षक राधिका त्रिपाठी को मिली। इसके आला कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रात 12 बजे ब्रह्मपुत्र मेल से कई टन विदेशी सुपारी की खेप पकड़ी गई है। खबर लिखे जाने तक पकड़ी गई सुपारी की कीमत का आकलन चल रहा था। चंचल तिवारी ने बताया कि इसके अलावा लखनऊ एयरपोर्ट पर एक दिन पहले 400 ग्राम सोना पकड़ा गया है। तीनों शहरों में अभी तक जब्त किए गए माल का कुल मूल्य एक करोड़ 35 लाख रुपए के आसपास है।

Similar News