राजनाथ सिंह ने लखनऊ से भरा नामांकन, मुख्यमंत्री योगी समेत कई नेता रहे मौजूद

Update: 2024-04-29 08:03 GMT

लखनऊ। लखनऊ लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।  इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता मौजूद रहे।  इस  सीट पर वह 2014 और 2019 में भारी जीत हासिल कर चुके हैं। उन्हें लगातार तीसरी बार लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

राजनाथ सिंह ने नामांकन करने  से पहले हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन पूजन किया। भगवान हनुमान के दर्शन पूजन के बाद पुजारियों ने उन्हें विजय का आशीर्वाद दिया। हनुमान सेतु मंदिर में ही विराजमान भगवान शिव के विधिवत पूजन के बाद प्रत्याशी राजनाथ सिंह के समर्थकों ने जयकारे लगाया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनन्द सहित तमाम कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

हनुमान सेतु में दर्शन पूजन के दौरान यातायात रुका रहा- 

हनुमान सेतु में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह के पहुुंचने से पहले यातायात व्यवस्था देख रहे पुलिसकर्मियों ने लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट संख्या दो पर सेतु की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात को रोक दिया। करीब 45 मिनट हनुमान सेतु में दर्शन पूजन के दौरान यातायात रुका रहा, जिसे बाद में खोल दिया गया।

Tags:    

Similar News