SwadeshSwadesh

उप्र सरकार कल पेपरलेस बजट पेश करेगी, सरकार ने विपक्ष से सहयोग मांगा

Update: 2021-02-17 14:38 GMT

लखनऊ। प्रदेश में कल गुरुवार से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है।विधान भवन की सुरक्षा को लेकर सयुंक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोरा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। विधान भवन की सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया।विधान भवन में पुलिस की कड़ी चौकसी के साथ ही एटीएस कमांडो को तैनात किया जायेगा।

बजट से पहले कौशाम्बी पहुंचे उपमुख़्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा की ये बजट प्रदेश की 24 करोड़ जनता के हितों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। उन्होने कहा की गुरूवार को विधानसभा में पेश होने वाला बजट प्रदेश के विकास और उत्थान का बजट होगा।

उप्र सरकार इस साल पेपरलेस बजट पेश करेगी। बजट सत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू होगा। बजट से पहले बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने सर्वदलीय बैठक कर सहयोग मांगा। विपक्ष नेताओं ने आम जनता से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कराने की मांग की है। बजट सत्र 10 मार्च तक चलेगा। 

Tags:    

Similar News