SwadeshSwadesh

राम जन्मभूमि मामले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड केस वापस लेने को तैयार !

Update: 2019-10-16 06:53 GMT

नई दिल्ली। अयोध्या मामले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से केस वापस लेने की संभावना है। सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर अहमद फारूकी के खिलाफ यूपी सरकार ने सीबीआई जांच का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि मध्यस्थता पैनल को सुन्नी वक्फ बोर्ड ने केस वापस लेने के बारे में सूचित किया है। हालांकि वकील का कहना है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड के केस वापस लेने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान बेंच ने सुनवाई शुरू कर दिया है। आज कोर्ट ने आज साफ कर दिया कि आज पांच बजे के बाद इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं होगी। आज सुनवाई शुरू होते ही जब एक वकील ने कहा कि उन्हें दलीलें रखने के लिए एक घंटे का समय चाहिए तब चीफ जस्टिस ने कहा कि आज हर हाल में दलीलें खत्म होंगी।

Tags:    

Similar News